भगवान श्रीकृष्ण के छठी पर्व पर मठ-मंदिरों में हुए विविध आयोजन

ALLAHABAD: परिधानों में सजे कलाकार भव्य मंच पर थिरके तो हर कोई मंत्रमुग्ध नजर आया। इस दौरान भक्तों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। दृश्य था श्रीकटरा रामलीला कमेटी के इंडियन प्रेस चौराहा स्थित रामवाटिका प्रांगण का। यहां मंगलवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण केछठी पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर आकाशवाणी व दूरदर्शन के कलाकारों ने 'जुग-जुग जियसु ललनवा.', 'हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की.', 'यशोमति मइया से बोले नंदलाल.' आदि गीतों की प्रस्तुति कर भक्तों को निहाल कर दिया।

झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र

परिसर में सजी झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर अध्यक्ष गोपालबाबू जायसवाल, शंकरलाल चौरसिया, मोहनलाल, सुधीर, मयंक, राकेश, विनोद, महेश मौजूद रहे। महिला मनोरंजन क्लब में भगवान श्रीकृष्ण का छठी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें पारूल भार्गव, सुषमा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल आदि शामिल रहीं। श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के रामबाग स्थित प्रांगण में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंतिम दिन कजरी की सुरीली प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। प्रभु को काजल का टीका लगाकर शिशु की दीर्घायु की कामना हुई। परिसर में सजी आकर्षक झांकियों का दीदार कर भक्त भावविभोर हो रहे थे। इस दौरान आनंद सिंह, धर्मेद्र कुमार, लल्लूलाल गुप्त 'सौरभ', रमेश आदि मौजूद रहे।

बर्फ व फूलों से सजाया

कुंजबिहारी लाल अग्रवाल ट्रस्ट समिति द्वारा रामबाग में आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पांचवे दिन मंगलवार को बर्फ व फूलों की आकर्षक झांकियां सजाई गई। इसके चलते देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। महाजनी टोला चौक स्थित श्री निंबर्काचार्य पीठ में श्री बिहारी जी का छठी पर्व पालना उत्सव श्रद्धा से मनाया गया। गोस्वामी विष्णुकांत ने मंत्रोच्चार के बीच प्रभु को पालना झुलाया। वहीं श्रीकृष्ण भवन में भी छठी उत्सव की धूम रही। परिसर में श्रीकृष्ण की लीला पर आधारित आकर्षक झांकी सजाई गई। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बरसाने की होली देख हर कोई हर्षित नजर आया।