- महर्षि महेश योगी के परिजनों ने योगी से जुड़े तमाम फोटोग्राफ पर दी अपनी मंजूरी

- अगले साल इंग्लैंड के मशहूर बीटल्स म्यूजिक ग्रुप को भी होंगे 50 साल पूरे

-राजाजी नेशनल पार्क इको टूरिज्म कार्पोरेशन के सहयोग से करेगा विकसित

DEHRADUN: ऋषिकेश स्थित प्रसिद्ध चौरासी कुटिया के बारे में अब हर तरह की जानकारी मिल सकेगी। बाकायदा राजाजी टाइगर रिजर्व ने इसके लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया है। इको टूरिज्म कार्पोरेशन के जरिए महर्षि योगी आश्रम यानि चौरासी कुटिया को डेवलप किया जाएगा। खास बात यह है कि विश्व विख्यात महर्षि योगी के परिजनों ने महर्षि के ऋषिकेश प्रवास के दौरान के दस्तावेज, फोटोग्राफ जैसी धरोहर पर अपनी मंजूरी दे दी। हाल में महर्षि योगी के भतीजे आनंद श्रीवास्तव ने योगी आश्रम का विजिट किया था और राजाजी राष्ट्रीय पार्क के डायरेक्टर को दस्तावेज मुहैया कराए जाने पर अपनी सहमति दी थी।

क्9म्क् में लीज पर ली थी जमीन

ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थित चौरासी कुटिया, जिसको महर्षि योगी कुटिया के नाम से भी जाना जाता है। व‌र्ल्ड फेम महर्षि योगी ने साठ के दशक में योग, साधना व ध्यान के लिए इस कुटिया की स्थापना की थी। बाकायदा महर्षि ने योग, साधना के लिए वन विभाग से क्9म्क् में लीज पर जमीन मांगी थी। इसके बाद तो ऋषिकेश की यह कुटिया दुनिया में फेमस हो गई। महर्षि योगी की पापुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टाइम मैग्जीन के फ्रंट पेज पर तवज्जो मिली थी। वास्तुकला के अद्भुत नमूने से तैयार चौरासी कुटिया विश्व में प्रसिद्ध है। इसके बाद क्9म्8 में इंग्लैंड का व‌र्ल्ड फेम बीटल्स ग्रुप पहुंचा। इस ग्रुप ने एक नहीं करीब ब्7 विश्व प्रसिद्ध गाने तैयार किए। इस म्यूजिकल ग्रुप के अगले साल भ्0 साल पूरे हो रहे हैं।

बढ़ रही है पर्यटकों की आमद

खास बात यह है कि यहां विश्व से पर्यटकों की आमद लगी रहती है और वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सालों में यहां ख्ख् हजार टूरिस्ट पहुंचे हैं और वन विभाग को फ्ख् लाख की कमाई भी हो चुकी है। महर्षि योगी ने जबकि ख्0 साल के लिए वन विभाग से जमीन लीज पर ली थी, तक क्98क् में लीज की अवधि पूरी हुई और नवीनीकरण की प्रक्रिया भी खत्म हो गई। लेकिन इसके बाद ख्000 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। कहा गया कि किसी भी संस्था या फिर व्यक्ति विशेष के पास है और उसने फॉरेस्ट की जमीन को रिनुवल नहीं किया तो उसको बेदखल कर दिया जाए।

ख्0क्भ् में पर्यटकों के लिए खुली थी कुटिया

क्भ् एकड़ में फैले आश्रम को ख्00ब् में वन विभाग ने कब्जे में ले लिया। ख्0क्0 में स्वास्थ्य एवं वन मंत्रालय ने इसका निरीक्षण करवाया और दिसंबर ख्0क्भ् में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। लगातार कुटिया में पर्यटकों की आमद को देखते हुए अब वन विभाग ने इसको एक्जीविशन या फिर इंटरप्रिटेशन सेंटर के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है। हाल में सरकार ने म्यूजियम बनाने की भी घोषणा की थी। इसी बीच योगी के भतीजे आनंद श्रीवास्तव ने महर्षि महेश योगी से जुड़े तमाम फोटोग्राफ को वन विभाग को देने पर सहमति दी है।

योगी के भतीजे आनंद श्रीवास्तव ने सहमति दी है। इसके बाद इको टूरिज्म कार्पोरेशन के सहयोग से चौरासी कुटिया को विकसित किया जाएगा।

सनातन सोनकर, डायरेक्टर, राजाजी नेशनल पार्क