- स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार उठाने जा रही अहम कदम

- 300 से ज्यादा छात्र संख्या वाले संस्थानों में प्रदान की जाएगी सुविधा

मेरठ। यूपी सरकार ने हायर एजुकेशन संस्थानों में स्टूडेंट्स के लिए कैंटीन में खाने के हाफ रेट करने का फैसला लिया है। सरकार ने कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिए है। योजना के तहत ऐसे कॉलेज जहां 300 से ऊपर छात्र संख्या है, वहां कैंटीन में स्टूडेंट्स को डिस्काउंट पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

मिलेगी कैंटीन में छूट

हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहल की गई है। एक ओर जहां संस्थानों में जल्द ही शिक्षक और प्राचार्य की नियुक्ति करने की तैयारी है वहीं, दूसरी ओर स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों में दो लाख का दुर्घटना बीमा कराने की योजनाएं भी शामिल हैं। इसी क्रम में अब सरकार ने प्रदेश के ऐसे कॉलेज जहां 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें कैंटीन सुविधा को बेहतर बनाने का फैसला लिया है।

स्वदेशी कैंटीन होगी डेवलप

कॉलेजों में इस योजना को लागू करने के लिए संस्थानों में स्वदेशी कैंटीन भी तैयार की जाएगी। इस स्वदेशी कैंटीन में पौष्टिकता व गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाएगा। कैंटीन में स्टूडेंट को आधे दाम पर ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे संस्थान जहां स्टूडेंट्स छह से सात घंटे तक पढ़ाई करते हैं वहां सरकार ही इस योजना के तहत आधे दाम पर दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराएगी।

तैयार हो रहे है कॉलेज व यूनिवर्सिटी

कॉलेजों को यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी इस पर एक मीटिंग यूनिवर्सिटी में होगी। जिसके बाद प्रॉपर तरीके से कॉलेजों की कैंटीन के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

दीपचंद, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

ये बहुत अच्छी बात है, इससे हमारे बजट में भी फायदा होगा। हमें आधे रेट पर खाना मिलेगा अच्छा है।

विदिशा

बाहर से आकर यहां रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत अच्छी खबर है। उनके बजट में थोड़ा खर्च बचेगा, इससे अच्छी तो कोई बात ही नहीं है।

अंकिता

ये बहुत ही अच्छा फैसला है, लेकिन ये तब बेहतर माना जाएगा जब इसे जमीनी हकीकत पर लागू किया जाएगा।

अक्षित

बहुत ही सराहनीय योजना है, लेकिन योजना को कब अमलीजामा पहनाया जाएगा, ये भी चिंता की बात है।

शुभम