कैंप लगाकर कर रहे थे ठगी, पब्लिक ने तीन व्यक्तियों को दबोचा

Meerut। टीपी नगर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर महिलाओं को ठग रहे तीन व्यक्तियों को दबोच लिया। पब्लिक ने आरोपियों की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।

ये है मामला

दरअसल, रविवार की सुबह शिवपुरम स्थित हैवन पब्लिक स्कूल के बाहर कुछ युवक कैंप लगाकर बैठ गए। युवकों ने खुद को जिला आपूर्ति कार्यालय से संबद्ध बताते हुए क्षेत्र के निवासियों से उनके राशन कार्ड बनवाने की बात कही, जिसके बाद मौके पर दर्जनों महिलाओं की भीड़ लग गई। युवकों ने चार दिन के भीतर राशन कार्ड घर पहुंचाने का दावा किया। साथ ही दर्जनों महिलाओं से उनकी आईडी लेकर प्रति राशन कार्ड दो से तीन सौ रूपये की वसूली शुरू कर दी।

पब्लिक ने पीटा

मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के गुलाब सिंह, तंवर, शिशांत समेत कई लोगों ने युवकों से पूछताछ की गई तो उनसे जवाब देते न बना। गुस्से में पब्लिक ने उनकी पिटाई कर डाली। पब्लिक ने आरोपी यशपाल पुत्र धर्मपाल सिंह, गौरव पुत्र बाबूराम निवासीगण चांदना चौक शिवपुरम और कृष्णपाल पुत्र ध्यानसिंह को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।