ब्लॉग में क्या बोले नीतीश

बिहार के एक स्कूल में नकल पर बिहार सीएम ने ब्लॉग लिखकर सफाई पेश की है. नीतीश कहते हैं, 'बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नकल की जो तसवीरें सामने आई हैं मैं उनके प्रत्येक पहलू के विरूद्ध हूँ. एक, इन तसवीरों में पूरे बिहार की कहानी नहीं है. बिहार के छात्र मेधावी हैं, और देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा से अपनी जगह बनाते रहे हैं. नक़ल की कुछ तस्वीरें बिहार की प्रतिभा पर हावी नहीं हो सकतीं. दो, प्रशासन अपने स्तर पर सचेत है और गड़बड़ी की खबर मिलते ही सरकार ने इस प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक एजेंसी से पूरी सतर्कता और जवाबदेही से काम करने को कहा है. अतः प्रशासन के काम की छवि महज़ इन तस्वीरों से नहीं बल्कि पूरी प्रक्रिया को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने के आधार पर आंकी जानी चाहिए. तीन, और सबसे अहम् बात. मैं बिहार में नक़ल में सहयोग देने वाले अभिभावकों, संबंधियों और मित्रों से कहूँगा कि अपनी गलत सोच से आप छात्र का और बिहार का नुकसान कर रहे हैं. नक़ल से मिले इस सर्टिफिकेट का असल जीवन में उपयोग नहीं होगा और इस तरह से उत्तीर्ण छात्र का मनोबल सदैव के लिए कमज़ोर रहेगा.'

 लेकिन बिहार शिक्षामंत्री ने कहा सॉरी

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भले ही अपने ब्लॉग में इस नकल कांड को पूरे बिहार की तस्वीर मानने से इंकार कर दिया हो. लेकिन बिहार के शिक्षामंत्री ने इस मामले पर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. बिहार एजुकेशन मिनिस्टर पी के शाही ने कहा कि वे अपने ही लोगों पर गोलियां थोड़े ही चलवा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि इसे रोकने में कौन सा कारगर कदम उठाया जाए या कौन सी व्यवस्था कराई जाए. मैं मीडिया के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों से अपील करता हूं कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावक बच्चों को नकल ना कराएं. यह एक बहुत गंभीर विषय है. नकल रोकने के लिए सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती, यह सरकार के बूते की बात नहीं है. सरकार अपने ही लोगों पर गोली थोड़े ही चलवा सकती है या उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई थोड़े करेगी.'

और जारी है नकल

बिहार सीएम और शिक्षामंत्री के विरोधाभासी बयानों के बीच नकल का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. हाजीपुर से आई तस्वीरों के बाद अब सहरसा, नवादा, लखीसराय से भी खुलेआम नकल की तस्वीरें सामने आई हैं. नवादा में एक महिला पॉलिथिन बैग में नकल लेकर परीक्षा भवन तक पहुंच गई.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk