पिक्चर शेयरिंग सर्विस स्नैपचैट को हैक कर लिया गया था. स्नैपचैट के 46 लाख से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर और यूजरनेम ऑनलाइन लीक कर दिए गए थे. अगर आप भी स्नैपचैट यूज करते हैं, तो आपके लिए भी ये शॉकिंग न्यूज है लेकिन आप यह पता लगा सकते हैं कि हैक किए गए लोगों में आप हैं या नहीं.

एक वेबसाइट http://snapchatleak.icosadev.com/ यह पता लगाने की फेसेलियी दे रही है. वेबसाइट पर जाकर बस अपना यूजरनेम डालिए और वेबसाइट बता देगी कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.

स्नैपचैट ऐसी सर्विस है, जिसके थ्रू शेयर किया गया फोटो देखने के कुछ देर बाद अपने-आप डिलीट हो जाता है.

हैकर्स ने डाटाबेस को http://www.snapchatdb.info/ नाम की वेबसाइट पर SQL dump और CSV टेक्स्ट फॉर्मैट में पोस्ट कर दिया था.

snapchatdb.info क्लेम कर रही है कि ये डाटा रीसेंट्ली स्नैपचैट की सिक्यॉरिटी को धता बताते हुए हासिल किया गया है.

रीसेंट्ली ऑस्ट्रेलिया की गिब्सन सिक्यॉरिटी ने स्नैपचैट की सिक्यॉरिटी में लूपहोल को पकड़ा था, जिससे कि यूजरनेम के बेसिस पर फोन नंबर का पता चल जाता था. स्नैपचैट ने क्लेम किया था कि उसने रीसेंट्ली सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स को और स्ट्रान्ग किए हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk