-चेकिंग के लिए बनी टीम, विद्युत चोरी पकड़े जाने पर होगा FIR

-बिलों के पेमेंट की रसीद घर पर रखें कंज्यूमर्स

VARANASI

पावर कॉरपोरेशन क्म् मार्च शनिवार से शहर में फिर कैंपेन स्टार्ट करने जा रहा है। इस दौरान बकाएदार, बिजली चोरी, अधिभार निशाने पर होंगे। इसके लिए अर्बन एरिया के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। ऑफिसर्स का कहना है कि बिजली चोरी के मामले में समन शुल्क नहीं देने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम व द्वितीय के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा व आशीष अस्थाना ने बताया कि अबकी दस हजार से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। उपभोक्ता घर से बाहर जाते समय बिलों के भुगतान की रसीद परिजनों को देकर जाएं अन्यथा जांच के दौरान आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

काटे ख्क् कनेक्शन

शुक्रवार को पहडि़या, शारदानगर व बासुदेव नगर में जेई नागेंद्र सरोज ने अभियान चलाकर ख्क् बकाएदारों की बिजली गुल की। नागेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने ब्भ् कनेक्शनों की जांच की। साथ ही मौके से डेढ़ लाख रुपये की वसूली भी की। वहीं बाबतपुर-वाराणसी मार्ग के निर्माण के दौरान बिजली के खंभे व तार हटाने के लिए फ्फ्केवी तरना व बड़ा लालपुर उपकेंद्रों से बिजली काटी जाएगी। अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि शनिवार से ख्8 मार्च तक सुबह क्क् से दोपहर दो बजे तक तरना सबस्टेशन के शिवपुर, गणेशपुर व पार्वती मील फीडरों से बिजली काटी जाएगी। इसी तरह शनिवार की सुबह क्क् से दोपहर दो बजे तक बड़ा लालपुर उपकेंद्र बंद रखा जाएगा। इस दौरान चांदमारी, मीरापुर बसहीं, पार्वती नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में विद्युत कटौती होगी।