इस मैच में जो टीम हारेगी उसे दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम से भिड़ना पड़ेगा. उस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में जगह बनाएगी. फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौकों के बावजूद चेन्नई और मुंबई की टीमें पहले ही जीतकर अपनी जगह फाइनल में पक्का करना चाहेंगी.

लीग मुकाबलों में चेन्नई पर भारी मुंबई

लीग राउंड में हुए मुकाबलों में मुंबई चेन्नई पर भारी पड़ी है. चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई बहुत कम अंतर से हार गया था. वहीं अपने होम ग्राउंड पर मुंबई ने चेन्नई को बुरी तरह पराजित किया था. फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए मुंबई अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.

सुपर है सुपरकिंग्स की टीम

सुपर किंग्स की टीम वाइई में इस सीजन में सुपर फॉर्म में नजर आ रही है. इस सीजन में उसने लगातार 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है. बैटिंग हो या बॉलिंग हर फील्ड में वे बाकी टीमों से अव्वल नजर आ रहे हैं.

टॉप ऑर्डर में माइक हसी बेहतरीन फॉर्म में हैं. अगर उनके बैट से इस मुकाबले में भी रन निकलते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए मुश्िकलें बढ़ सकती हैं. मिडिल ऑर्डर में धोनी ने बेहतरीन खेल दिखाया है. वे एक बेहतरीन फिनिशर साबित हो रहे हैं.

इसके अलावा उनकी कैप्टेंसी भी शानदार रही है. नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले सुरेश रैना भी शुरुआती कुछ मैचों में फेल रहने के बाद बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जडेजा और ब्रावो अहम रोल प्ले कर सकते हैं.

चेन्नई की बॉलिंग में स्िपन और फास्ट बॉलिंग का सही कॉम्िबनेशन है. ऑलराउंडर ब्रावो इस सीजन में बैट से ज्यादा बॉल से कमाल दिखा रहे हैं. इस सीजन में वे अब तक 25 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर क्रिस मॉरिस किफायती साबित हुए हैं. अश्िवन और जडेजा ने भी रन रेट पर अंकुश लगाया है.

कौन होगा सचिन का जोड़ीदार

हर सीजन की तरह इस बार भी प्लेऑफ तक मुंबई इंडियंस को सचिन तेंदुलकर का जोड़ीदार नहीं मिला है. पोंटिंग से शुरुआत कर मुंबई इंडियंस ड्वेन स्िमथ, ग्लेन मैक्सवेल और तारे को आजमा चुके हैं.

तारे ने राजस्थान के अगेंस्ट हाफ सेंचुरी जमाई थी. उम्मीद है कि वे सचिन तेंदुलकर के साथ इनिंग शुरु कर सकते हैं. उसके बाद दिनेश कार्तिक और कैप्टन रोहित शर्मा टीम की बैटिंग को मजबूती देंगे.

मलिंगा और जॉनसन पर होगी नजर

इस सीजन में मिचेल जॉनसन ने शानदार बॉलिंग की है. मगर मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े हथियर लसिथ मलिंगा ने अभी तक बॉल से कहर नहीं बरपाया है. इस मैच में मुंबई इंडियंस को उनसे उम्मीद होगी कि वे चेन्नई के सॉलिड टॉप ऑर्डर को धराशाई करें.

अगर मलिंगा और जॉनसन शुरुआत में हसी से निबटने में कामयाब हो जाते हैं तो मुंबई की राह आसान हो सकती है. इन दोनों के अलावा स्िपन पेयर हरभजन सिंह और ओझा को भी कमाल दिखाना होगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk