बाहर हो सकती है CSK और RR

अगर बीसीसीआई के नियमों पर गौर किया जाए तो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सूपरकिंग्स का आईपीएल से बाहर होना तय हो गया है. दरअसल बीसीसीआई के नियमों के अनुसार अगर किसी टीम का कोई भी सदस्य किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो ऐसे में उस व्यक्ति से जुड़ी टीम को ही रद किया जा सकता है. ऐसे में इन दोनों टीमों का आईपीएल से बाहर माना जा सकता है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सट्टेबाजी में लिप्त बताया है. वहीं चेन्नई सूपरकिंग्स के टीम डायरेक्टर गुरुनाथ मयप्पन को भी बैटिंग का दोषी करार दिया है.

कमेटी का फैसला आना बाकी

सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों टीमों का भविष्य तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में जस्टिस लोढ़ा, जस्टिस अशोक भान और जस्टिस आर वी रविंद्रन शामिल हैं. यह कमेटी इन टीमों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को जरूरी सुझाव देगी जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट इन टीमों पर अपना फैसला सुनाएगी.

पांच हफ्तों में हो चुनाव

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को अगले पांच हफ्तों के भीतर चुनाव कराने के आदेश पारित किए हैं. इसके साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को क्लीन चिट दे दी है. लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने से रोका गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कप्तान धोनी भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk