टॉस हारकर पहले मुंबई इंडियंस टीम ने की बल्लेबाजी
आईपीएल के 11वें सीजन का भव्य आगाज हो चुका है। इस दौरान कल इस सीजन के पहले में मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर उतरीं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 166 रनों का लक्ष्य रख दिया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की। शुरू में तो लगा कि जीत मुंबई इंडियंस के पाले में जाएगी क्योंकि मुंबई ने चेन्नई को पहला झटका 16 रन बनाए पाए शेन वॉटसन को पवेलिय भेजकर दिया।

कुछ ऐसे गिरते चले गए चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे क्रिकेटर सुरेश रैना सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।  कुछ ही देर में अंबाती रायडू 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ पांच रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपक चाहर तो बिना खाता खोले ही स्टंप आउट हो गए। हरभजन सिंह भी 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे। मार्क वुड भी बस एक रन बनाकर आउट हो गए।

हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने खेली तूफानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स का खेल देख ऐसा लगा था कि मानों जीत मुंबई इंडियंस की ही होगी, लेकिन अचानक से हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपनी तूफानी पारी से जीत को अपने पाले में खींच लिया। इस दौरान उन्होंने बल्ला संभालते ही महज 30 गेंदों में 68 रन बनाएं। 3 चौके और 7 छक्कों के बल पर तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। वहीं इनके बाद केदार जाधव ने 22 गेंदों पर नाबाद 24 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। ड्वेन ब्रावो की इस शानदार पारी की बदौलत महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया।

IPL 2018 : करोड़ों में बिकने वाले ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल 11 के सबसे कंजूस बॉलर

खिलाड़ियों से लेकर जर्सी तक बीच मैच में बदल जाएगा सबकुछ, आईपीएल 11 में ये 5 चीजें होंगी पहली बार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk