काउंटी क्रिकेट खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मई में शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर की तरफ से खेलेंगे। टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थोड़े समय के लिए भारतीय टीम का साथ छोड़ काउंटी सर्किट में नजर आएंगे। वह आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन के कवर के तौर पर नाटिघंमशर से जुड़ेंगे। पुजारा मई के बीच में यहां आएंगे और ग्लूसेस्टरशर के अलावा ग्लेमोर्गन और डर्बीशर के खिलाफ होम एवं अवे घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर काउंटी चैम्पियनशिप के लिये उपलब्ध रहेंगे।

विश्व स्तरीय बल्लेबाज लाकर खुश

नाटिघंमशर के क्रिकेट निदेशक मिक नेवेल ने कहा हमने सही खिलाड़ी ढूंढने के लिये पूरी दुनिया के खिलाडियों को देखा। हमारी गेंदबाजी में गहराई है इसलिये हम एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज को क्लब में लाकर खुश हैं। पुजारा को पैटिनसन की जगह टीम में शामिल किया गया क्योंकि उन्हें अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। पुजारा इससे पहले डर्बीशर और यार्कशर के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने कहा मैं इसके लिये तैयार हूं। मुझे काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद है और ट्रेंट ब्रिज अच्छा स्थान है। मैं वहां घरेलू खिलाड़ी के तोर पर अपने पहले अनुभव के लिये उत्सुक हूं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk