जिला न्यायालय के नवीन परिसर का उद्घाटन व अधिवक्ता चैम्बर की आधारशिला रखेंगे चीफ जस्टिस

ALLAHABAD: जिला न्यायालय के नए परिसर का उद्घाटन चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले बृहस्पतिवार को करेंगे। इस दौरान वे अधिवक्ता चैम्बर की आधारशिला भी रखेंगे। चीफ जस्टिस के आगमन की तैयारी को लेकर कोर्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम पांच बजे से होगा।

पूरे हुए सभी इंतजाम

जिला अदालत परिसर रीमॉडलिंग, सौदर्यीकरण तथा 25 न्यायालय कक्षों के निर्माण के साथ ही उपकरणों की स्थापना का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में चीफ जस्टिस न्यायलय परिसर में पौधारोपण करेंगे। पौधरोपण के पूर्व वे अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे। चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बाक्स

कार्यक्रम का निर्धारित चार्ट

शाम 5 बजे-चीफ जस्टिस का न्यायालय परिसर में आगमन।

5.05 बजे-गार्ड ऑॅफ ऑनर व

5.15 बजे-न्यायलय परिसर का उद्घाटन।

सुरक्षा उपकरणों का उद्घाटन 5.25 बजे करेंगे।

5.30 बजे-ग्रुप फोटोग्राफ ज्यूडिसियल आफिसर्स।

5.35 बजे-पौधरोपण कार्यक्रम चीफ जस्टिस समेत अन्य जजेज।

5.40 बजे-टी टाइम और छह बजे चीफ जस्टिस की वापसी।

बाक्स

आज इधर से रहेगा डायवर्जन

जगराम चौराहे से पुलिस ऑफिस तक नो पार्किंग जोन।

आनन्द अस्पताल चौराहे से आने वाले वाहनों को कटरा, म्योर रोड-स्टैनली रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

कचहरी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध।

कचहरी आने वाले वाहनों को कटरा नेतराम, मिशन रोड व स्टैनली रोड की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा।

डाकघर तिराहे से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रतिबंध। लक्ष्मी टाकीज चौराहा से कचहरी परिसर की तरफ वाहनों हेतू डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किग की व्यवस्था मैरी ल्यूकस स्कूल, कलेक्ट्रेट, परिसर, विकास भवन, रायल गार्डेन, पुलिस ऑफिस, संजय लाइट ग्राउंड पर होगी।