शहर में हैवी व्हीकल की एंट्री पर रहेगी रोक

BAREILLY: संडे को सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सिटी में हैवी और लाइट व्हीकल का रूट डायवर्जन किया है। परिवहन निगम की बसों का भी रूट डायवर्जन लागू होगा। कोई भी बस पुराना रोडवेज से नहीं जाएगी। सभी बसें सैटेलाइट बस अड्डे से जाएंगी। रूट डायवर्जन सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा। ऐसे में वाहन चालक और बसों से जाने वाली सवारियां जरुरत पर ही इन रूटस पर जाएं।

यह रहेगा रूट डायवर्जन

-डेलापीर से एयरफोर्स की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल इज्जतनगर फाटक से नैनीताल रोड होकर जा सकेंगे

-पीलीभीत रोड से बैरियर टू से कोई भी हेवी व्हीकल आगे नहीं आ सकेगा। सभी व्हीकल बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे

-बीसलपुर रोड से कोई भी व्हीकल सैटेलाइट व यूनिवर्सिटी की ओर नहीं जा सकेंगे

-नकटिया व नरियावल से बदायूं रोड पर जाने वाले व्हीकल फरीदपुर से बुखारा रोड होकर ही जा सकेंगे

-रामगंगा और लाल फाटक से कोई भी हैवी व्हीकल सिटी में एंटर नहीं कर सकेगा

-मिनी बाइपास से कोई भी हेवी व्हीकल किला की ओर नहीं आ सकेगा

-सैटेलाइट बस अड्डे से पीलीभीत और दिल्ली जाने वाले बसों की एंटी दोपहर 1 बजे से बैन रहेगी

-कोई भी टैंकर शहर मे दोपहर 12 बजे के बाद एंटर नहीं करेगा

-चौकी चौराहा से सैटेलाइट की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन महिला थाना, बरेली कॉलेज चौराहा, कालीबाड़ी, श्यामगंज से जा सकेंगे। वापसी में भी यही रूट लागू होगा।