GHATSHILA: घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा विक्रमपुर स्थित प्राइवेट बेथनी हॉस्टल में सोमवार की अहले सुबह आठ साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मासूम के सिर को ईंट से कूचल डाला था। हत्या की सूचना पर हॉस्टल पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने शव के देखकर आक्रोशित हो गए और हॉस्टल में जमकर उत्पात मचाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने मुसाबनी एसडीपीओ अजीत विमल, बीडीओ मृतुंजय कुमार समेत अनुमंडल के लगभग सभी थाना प्रभारी व पुलिस जवान के साथ घटना स्थल पर आने का आदेश दिया। प्रशासन द्वारा कार्रवाई में हो रही देरी को देखते हुए ग्रामीणों ने एनएच-फ्फ् पर टायर जलाकर आवगमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। लगभग ख् घंटे एनएच जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

भीड़ पर काबू पाया

उग्र भीड़ की ओर से जैसे ही पथराव शुरू हुआ एसडीओ ने पुलिस जवान के साथ मिलकर हल्का बल प्रयोग करते ही भीड़ पर काबू पाया गया। फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम के आने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। जरूरी जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेजा गया। बताया जा रहा है कि मामला तब बेकाबू होने लगा जब पुलिस हॉस्टल संचालक मसी दास ¨मज को थाने ले जाने की कोशिश की। इससे ग्रामीण उतेजित हो गए और पुलिस जीप से खींच कर धुनाई कर दी। पुलिस किसी तरह से हॉस्टल संचालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। हॉस्टल संचालक की पत्नी सरीता ¨मज को भी आक्रोशित महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। महिलाओं ने उसे हॉस्टल से खींच कर पीटते हुए बाहर निकाला और चप्प्ल, ईंटा व लाठी से जमकर पिटाई की। बाद में किसी तरह से झामुमो के एक नेता ने भीड़ से सरिता को निकाला और हॉस्टल ले गए।