बाल भवन में चल रही डॉक्यूमेंट्री व फिल्म निर्माण कार्यशाला के दौरान बच्चों ने बनाई 'सृजन की दुनिया' फिल्म

ALLAHABAD: पहले कहानी बनी फिर संवाद लिखे गए और अभिनेता व अभिनेत्री का नाम तय किया गया। उसके बाद बच्चों ने बोला लाइट, कैमरा और एक्शन। होनहार बच्चों के बीच यह सब नजारा दिखाई दिया जवाहर बाल भवन के परिसर में। जहां इस समय चल रही डॉक्यूमेंट्री व फिल्म निर्माण कार्यशाला के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ मीडिया स्टडीज के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ। धनंजय चोपड़ा के निर्देशन में छोटे-छोटे बच्चों ने 'सृजन की दुनिया' नामक फिल्म बनाई।

कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के तीन दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता की है। फिल्म ने जो फिल्म बनाई है वह एक ऐसी कहानी पर आधारित है जिसमें दो बच्चे अनायास बाल भवन पहुंचते हैं और वहां की गतिविधियों को देखकर इतना आकर्षित हो जाते है कि स्वयं भी बाल भवन का हिस्सा बन जाते हैं। फिल्म जुलाई माह में दिखाई जाएगी। प्रमुख भूमिका में आदित्य सिंह, दीपशिखा, ओम पांडेय, प्रज्ञा, उपासना, आर्यन, महिमा आदि रहीं।