गैंग पकड़ में आया

इस साल की शुरुआत में सीआईडी की पकड़ में एक ऐसा गैंग आया  था, जो बच्चों की खरीद-फरोख्त करता था। आरोप है कि ये बच्चों को गोद लेकर भी बेच देता था। सीआईडी के एक ऑफिसर ने बताया कि हम ये जानना चाहते हैं कि जूही चौधरी से रूपा से कैसे रिश्ते हैं? इसके अलावा कुछ और जरूरी सवाल भी पूछे गए। चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस केस में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। इसके अलावा दो अन्य नेताओं को भी तलब किया गया है।

ये था मामला

यह केस जलपाईगुड़ी के बिमला शिशु ग्रह से जुड़ा है। इस केस में सीआईडी ने कई लोगों को अरेस्ट किया है। सीआईडी के मुताबिक, गिरफतार आरोपियों पर 1 से लेकर 14 साल तक के 17 बच्चे बेचने का आरोप है। ज्यादातर बच्चे विदेशियों को फर्जी एडॉप्शन पेपर्स पर बेचे गए। इस केस के सुराग पुलिस को पिछले साल 24 नॉर्थ परगना जिले में छापों के दौरान मिले थे। इसके बाद पूरे राज्य में इसकी तफतीश की गई।

महबूबा मुफ्ती का छलका पाक प्रेम, कहा-लाहौर घोषणा फिर से शुरू करे सरकार

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk