- अब स्टूडेंट्स भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून।

- सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाया जाएगा पाठ, होगा प्रैक्टिकल

आई स्पेशल

मेरठ। स्कूली बच्चों को अब खाकी वर्दी के कायदे कानूनों से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से वो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में समस्याओं का सामना करते हैं और कैसे सुरक्षा में योगदान रहता है।

जुलाई में प्रैक्टिकल

सीबीएसई स्कूलों में अब जुलाई में क्लास सिक्स से एट तक के बच्चों के लिए क्लास होगी। जिसमें बच्चों को जानकारी दी जाएगी कि कैसे पुलिस हमारी सुरक्षा करती हैं उनकी ड्यूटी कितनी मुश्किल है।

कानून से कराएंगे परिचित

स्टूडेंट्स को पुलिस के कायदे कानूनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से एक छोटी सी गलती उन्हें बड़ा क्रिमिनल बना सकती है।

अच्छी बात है बच्चों को पता होना चाहिए कि हमारी सुरक्षा में पुलिस का क्या योगदान होता है। इससे उनमें पुलिस के प्रति जागरुकता आएगी।

-डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर