तीन विस्फोटों से थर्राया चीन

चीन के शिंजियांग प्रांत के लुटिया काउंटी में कल एक जोरदार विस्फोट हुआ. इसके बाद दो अन्य विस्फोट भी पास की बस्ती में हुए. इन विस्फोटों में दो लोगों की जान चली गई. इसके अलावा दर्जनों लोग इन तीन विस्फोटों में घायल हुए हैं. गौरतलब है कि विस्फोटों के बाद सरकारी एजेंसिया हरकत में आ गईं और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया.

खास वक्त पर हुआ हमला

चीनी मीडिया के अनुसार यह हमले ऐसे वक्त पर हुए जब शिंजियांग कम्युनिस्ट पार्टी ने 28 जुलाई को हुए हमले के लिए 17 पुलिस और काउंटी के कई अधिकारियों को कासघर में दंडित किया. गौरतलब है कि इन पुलिसकर्मियों पर प्रांत की सबसे बड़ी मस्जिद के इमाम की हत्या का आरोप है. इसके साथ ही 28 जुलाई के हमले में लगभग 100 पुलिसकर्मियों और कई स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी.

सरकार ने माना उईघर मुसलमानों को दोषी

चीनी सरकार ने देश में वॉयलेंस की घटनाओं के लिए उईघर के मुसलमानों को दोषी माना है. सरकार के अनुसार उईघर मुसलमान अलग देश तुर्किस्तान की मांग को मजबूत बनाने के लिए लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गौरतलब है कि शिंजियांग में चीनी मुसलमान एक बहुसंख्यक वर्ग है. इसलिए इस इलाके में हिंसा और सरकार से संघर्ष की घटनाएं अक्सर जन्म लेती रहती हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk