अभी 3 शहरों में

चीन ने हाल ही में वहां पर चेहरा पहचानने वाली एटीएम मशीन लॉन्च की है। जो अब तक की आई एटीएम मशीनों से बिल्कुल अलग है। अब वहां पर लोगों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए पिन या उंगली स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मशीन चेहरे की पहचान करके पैसे निकाल देगी। यह मशीन अभी हाल ही में बनी है और वहां पर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध भी हो रही है। अभी फिलहाल यह 10 एटीएम मशीने चीन की मर्चेंट बैंकों में लगाई गई हैं। जिनमें शेन्ज़ेन, नानजिंग और क़िंगदाओ जैसे 3 शहर शामिल हैं। इसके अलावा काफी तेजी से दूसरे शहरों में इसे लगाने की तैयारी हो रही है। ये एटीएम मशीने यूजर्स का चेहरा को स्कैन कर उसके बैंक एकाउंट तक काफी तेजी से पंहुच जाती हैं।

कैश की लिमिट

सबसे खास बात तो यह है कि इन मशीनों में सुरक्षा का काफी ख्याल रखा गया है।जिसमें यूजर्स को चेहरा दिखाने के बाद अपना फोन नंबर या फिर अपना पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद ही वह उसे मशीन पैसा देगी। यह मशीन फेस देखने और पासवर्ड डालने के बाद कैश निकालने में बस लगभग 42 सेकेंड का टाइम लेती है। इसके प्रासेस स्पीड काफी तेज है। इस एटीएम मशीन से एक दिन में यूजर्स के पैसे निकलने की लिमिट भी फिक्स की गई है। इसमें को 3,000 युआन ही यूजर्स एक दिन में निकाल सकेंगे। बताते चलें कि इस एटीएम मशीन को चीन के सिंघुआ विश्वविद्यालय और जि कुन प्रौद्योगिकी ने तैयार किया है। यह प्रौद्योगिकी पूरी में सबसे पहले चीन में तैयार हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि चीन का दावा हे कि इस एटीएम मशीन से एकाउंट हैक कर या फिर कार्ड से चोरी कर पैसे निकालने वाली घटनाएं कम हो जाएंगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk