बंद किया नाथुला दर्रा
कैलास मानसरोवर की तीर्थयात्रा करने वाले एक समूह को चीन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की इजाजत देने से इन्कार कर दिया। भारतीय श्रद्धालुओं की कैलास मानसरोवर यात्रा में रोड़ा अटकाते हुए चीन ने नाथुला दर्रे के रास्ते को बंद कर दिया है। इसके चलते अब इन्हें उत्तराखंड के दुर्गम रास्ते से यात्रा करनी होगी। इसके बाद भारत सरकार ने यह मामला चीन के सामने उठाया है। इनमें 10 तीर्थयात्री दिल्ली के रहने वाले हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने शुक्रवार को बताया कि नाथुला दर्रे से होकर कैलास मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर चीन के साथ बातचीत की जा रही है।
चीन को पीछे छोड़ भारत बना 'दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश’ – रिसर्च का दावा

मतभेद की वजह से बंद किया मार्ग
चीन की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की इजाजत नहीं मिलने के कारण 47 श्रद्धालु भारतीय सरहद पर 20 जून से फंसे हुए थे। शुक्रवार शाम को वह सिक्किम की राजधानी गंगटोक लौट आए। तीर्थयात्रियों का कहना है कि चीन की ओर से हमें प्रवेश की मंजूरी नहीं मिलने का कोई कारण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नाथुला से सात किमी दक्षिण में शेरतांग में एक कैंप में रखा गया था। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे मतभेद के बीच चीन का यह रुख सामने आया है। वहीं नेपाल के रास्ते में भी 1400 यात्रियों के फंसे होने की बात कही जा रही है।
दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट बना भारत, चीन हुआ पीछे

अधर में लटकी यात्रा
तीर्थ यात्रा विकास समिति के चैयरमैन कमल बंसल ने बताया कि भारत और चीन के बीच सहमति बनने के बाद ही आगे के जत्थों के भेजने पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सिक्किम में फंसे हैं, उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता है कि अगली बार वह कैलास मानसरोवर जा पाएंगे भी या नहीं। यात्रियों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से यात्रा के लिए फिटनेस टेस्ट पास किया था। बंसल के अनुसार, नाथुला के रास्ते कुल आठ जत्थों को कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाना था। अगले जत्थे के लिए दिल्ली में करीब 40 यात्री आए हैं, जिनका शनिवार को मेडिकल होना है। इन्हें भी चिंता सता रही है कि वे कैलास यात्रा के लिए जा पाएंगे या नहीं।
चीन से आया जहरली गैस का कंटेनर दिल्ली में हुआ लीक

 

National News inextlive from India News Desk

International News inextlive from World News Desk