मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
1- वांग जियानलिन ने इस थीम पार्क को बनवाने मे 4 बिलियन डॉलर खर्च कर डाले। वांग एक रियल स्टेट कारोबारी है। बीस सालों मे वांग ने अपना कारोबार 23 बिलियन तक पहुंचा दिया है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
2- चीन के पूर्वी हिस्से मे बने हेफाई मे बनरया गया है। थीम पार्क मे रोजाना एक लाख लोगों के आने की संभावना है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
3- हेफाई वांडा शहर मे 24 सितंबर को पार्क की ओपनिंग सेरेमनी थी। जिसमे वांग सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों का मनोरंजन करने के लिए थीम पार्क मे कई तैयारियां की गई थीं।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
4- वांग द्वारा बनवाया गया यह दूसरा थीम पार्क है। वांग पूरे चीन सहित विश्व के अन्य देशों मे भी ऐसे 15 थीम पार्क बनवाना चाहते हैं।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
5- मिक्की माउस के चीनी भाई को 163 हेक्टेअर जगह मे बनाया गया है। पार्क मे एक सिक्स स्टार होटल भी बनाया गया है। इसके साथ ही पार्क मे पर्यटकों के लिए और भी होटल बनवाए गऐ हैं जिसमे 3500 कमरों की सुविधा दी गई है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
6- इस थीम पार्क मे रोजाना एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। शंघाई डिज्नी रिसार्ट से यह पार्क 500 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरेंमिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
7- पार्क मे एक व्यक्ति को जाने के लिए 218 युआन लगभग 26 डॉलर चुकाने पड़ेंगे और परिवार के साथ जाने पर 308 युआन लगभग 36 डॉलर चुकाने होंगे।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
8- वांग चाइना के सबसे दौलतमंद लोगों मे से एक हैं। नानचेंग मे बने वांडा सिटी काम्पलेक्स मे बने 200 एकड़ पार्क मे देश का सबसे बड़ा और लंबा रोलर कोस्टर है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
9- वांडा ग्रुप ने चीन मे शंघाई थीम पार्क भी बनाया है। जहां कैप्टन अमेरिका और स्नो व्हाइट को थीम पार्क मे जगह दी गई है। पार्क मे बच्चों और बड़ों के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है।

मिकी माउस का चीनी भाई! चीन के अरबपति का यह पार्क लेगा डिज्‍नीलैंड से टक्‍कर,देखें तस्‍वीरें
10- फोर्ब्स सूची की माने तो वांग की कुल संपत्ति 23 बिलियन डॉलर है। वांग ने बताया कि आने वाले तीन सालों मे वो छह और थीम पार्क बनवाएंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk