क्लीवेज दिखाने पर पचास हजार जुर्माना

चीन के शंघाई में चाइना ज्वॉय एग्जीबिशन शुरू हो गया है। इस इंवेट में काम कर रही शो गर्ल्स और मॉडल्स को इस बार नए रूल्स फॉलो करने पड़ेगे। वेज एक्सपोस करने पर बैन लगने के बाद अब मॉडल्स और शो गर्ल्स के कपड़ों पर मॉडिलंग ऐजेन्सी खास ध्यान दे रही हैं। चीन में पिछले साल क्लीवेज एक्सपोज बैन कर दिया गया था। ऐसा करने वाले पर 5000 युआन करीब 50 हजार रुपए फाइन लगाने की बात कही गई थी।

चीनी मॉडल्स पर लगा क्लीवेज बैन

चाइना ज्वॉय हर साल होने वाला एशिया का सबसे बड़ा गेमिंग एक्सपो है। जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट और गेमिंग का प्रदर्शन किया जाता है। ये 28 से 31 जुलाई तक शंघाई न्यू इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में होगा। जिसमें 270,000 विजिटर्स पहुंचने की उम्मीद है। इस साल एग्जीबिशन में रिवीलिंग और सेक्शुअल आउटफिट रोकने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। जिससे शो में आने वाले कस्टमर्स प्रोडक्ट्स पर अपना फोकस कर सकें। पिछले साल एक्सपो में क्लीवेज दिखाने पर बैन लगाते हुए फाइन लगाया गया था।

एक्सपो पर इन चीजों पर भी लगा है बैन

नए नियम के मुताबिक शो गर्ल का क्लीवेज 2 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं दिखना चाहिए। मॉडल्स और शो गर्ल्स को ऐसे कपड़े पहनने होंगे जिसमें वेस्ट और बेली बटन न दिखें। एक्सपो में मेल मॉडल्स को भी टॉपलेस रहने और टाइट ट्राउजर पहनने की मनाही है। फेस्टिवल के दौरान कॉन्डोम और ऐसा बाकी एडल्ट प्रोडक्ट्स देने को मना किया गया है। गाजर और केले को सेक्शुअल ऑबजेक्ट बताते हुए एक्सपो के दौरान इसे भी खाने की भी परमिशन नहीं है। ऑर्गेनाइजर्स ने एक मॉडलिंग एजेंसी भी हायर की है।

Weird News inextlive from Odd News Desk