इस दिन गिरेगा स्पेस स्टेशन

दरअसल, Tiangong-1 नाम का अंतरिक्ष स्टेशन जल्द ही धरती पर गिरने वाला है। हालांकि ये धरती के किस हिस्से से टकराएगा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मॉनिटरिंग एजेंसियों का इस बारे में कहना है कि ये अंतरिक्ष स्टेशन 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती पर गिरेगा। बता दें कि इस स्पेस स्टेशन में खतरनाक रसायन भरा हुआ है, जो दुनिया के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

जापान में ज्वालामुखी विस्फोट, हजारों मीटर आसमान में धुंए और धूल के बादल से दर्जनों उड़ानें रद

अप्रैल के पहले हफ्ते में करेगा इंटर

अमेरिकी संस्था ऐरोस्पेस कारपोरेशन के मुताबिक ये अंतरिक्ष स्टेशन अप्रैल के पहले हफ्ते में ही धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जायेगा, जबकि यूरोपीय स्पेस एजेंसी का अनुमान है कि ये 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती से टकराएगा। बता दें कि एरोस्पेस कार्पोरेशन ने इस बारे में बताया है कि अगर ये अंतरिक्ष स्टेशन नार्मल तरीके से धरती पर नहीं आया तो ये जहां टकराएगा उसके कुछ किलोमीटर दूर तक सबकुछ मलबे में बदल जाएगा। कार्पोरेशन के मुताबिक इस अंतरिक्ष स्टेशन में भारी मात्रा में रसायनिक पदार्थ है, जो धरती के लिए बहुत खरतनाक साबित हो सकता है।

इन देशों में गिर सकता है स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि ये अतंरिक्ष स्टेशन 43 डिग्री नॉर्थ से 43 डिग्री साउथ लैटिट्यूड के बीच लैंड करेगी। इस लैटिट्यूड एरिया के अनुसार ये स्टेशन उत्तरी चीन, मिडल ईस्ट, सेंट्रल इटली, उत्तरी स्पेन, न्यूजीलैंड, तस्मानिया या दक्षिण अफ्रीका में गिर सकता है। हालांकि, ऐरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने यह भी बताया कि अभी तक इस अंतरिक्ष स्टेशन से किसी को नुकसान नहीं हुआ है।

International News inextlive from World News Desk