वाइडू बनाएगी ड्राइवरलैस कार

चीन की सोशल नेटवर्किंग कंपनी वाइडू ने गूगल की तरह एक सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने का फैसला किया है। यह कार बिलकुल गूगल की तर्ज पर बिना ड्राइवर के चलेगी। वाइडू ने इस कार को बनाने के लिए एक थर्ड पार्टी ऑटोमोबाइल मेकर के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है। वाइडू के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वेंग जिन ने क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज समिट के दौरान इस बारे में घोषणा दी। इस कार में गूगल की माफिक वाइडू की मेप टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बाइडू ब्रेन इत्यादि तकनीकों को समाहित किया जाएगा।

सोचने में सक्षम होगी कार

घोषणा में कहा गया है कि वाइडू की अत्याधुनिक तकनीक और 20 मिलियन पैरामीटर्स की बदौलत यह ड्राइवरलैस कार खुद सोचने और निर्णय लेने में सक्षम होगी। वाइडू ने हाल ही में फिनलैंड की कंपनी को एक्वायर किया है जिससे वाइडू मैप की एक्यूरेसी काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसे में वाइडू मैप के कार में इंस्टाल होने की वजह से कार नेवीगेशन में काफी सक्षम होगी। ज्ञात हो कि वाइडू की ड्राइवरलैस कार की घोषणा ठीक उस वक्त हुई है जब गूगल अपनी कार को यूएस की सड़कों में टेस्ट कर रहा है। ऐसे में दोनों कारों में प्रतियोगितों होना तय होता दिख रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk