चीन में डूबा टूरिस्ट शिप

दक्षिणी चीन स्थित हुबेई प्रांत के यांगजी नदी में एक पर्यटक जहाज के डूबने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात हुए इस हादसे में कम से कम 400 लोगों के लापता होने की आशंका है. चीनी मीडिया के अनुसार कुछ के मरने की पुष्टि हुई है लेकिन बाकियों की तलाश चल रही है.

शुरु हुआ बचाव अभियान

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जहाज पर 458 लोग सवार थे. मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है. तेज हवा और भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. बचाव दल के कर्मियों ने बताया कि उन्होंने जहाज के अंदर से मदद के लीए चीख-पुकारें भी सुनी हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे चीनी पीएम

अधिकारियों के मुताबिक डूबने से पहले जहाज ने SOS (सेव आवर सोल) सिग्नल भी नहीं दिया था. सूचना के अनुसार जहाज पर सवार कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे पहुंचे और मछुआरों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग घटनास्थल पर रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने स्टेट काउंसिल की एक टीम को राहत और बचाव कार्य की निगरानी का आदेश दिया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk