भारत के निगरानी रख्ाने वाले प्वाइंट पर डाला डेरा
भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम पोस्ट प्वाइंट 30 आर. के पास तकरीबन 100 चीनी सैनिक इकट्ठा हो चुके हैं. इसी पोस्ट की मदद से भारतीय सैनिक चीन के कब्जे वाले इलाके में निगरानी रखते हैं. यहां पर चीनी सेना भारत के मुकाबले खुद को कमजोर पाती है, इसलिए अक्सर ही इस पोस्ट के आस-पास चीनी सैनिक पहले भी घुसपैठ करते रहे हैं.

हेलीकॉप्टर से गिरा रहे हैं खाने के पैकेट
इस इलाके में चीनी हेलिकॉप्टर भी देखे गए हैं, जिन्होंने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किए बिना ही वहां खाने के पैकेट गिराए हैं. पीएलए के जवानों ने बाद में खाने के पैकेट उठा लिए और उन्हें अपने तंबू के अंदर रख लिया.

रविवार रात से बढ़ा ज्यादा तनाव
इस इलाके में तनाव की स्थिति रविवार रात से पैदा हुई है, जब अपनी सीमा में सड़क निर्माण का काम कर रहे कुछ चीनी कामगारों ने भारतीय सीमा में दाखिल होना शुरू कर दिया. इससे रातों-रात इनका सैनिक बल और भी बढ़ गया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk