शुक्रवार को की जाएगी स्थिति की समीक्षा  
उन्होंने बताया कि इसके बाद लेह से 300 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति को कम करना शुरू कर दिया. सूत्रों के अनुसार स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है क्योंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास डेरा डाले हुए है और स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की जाएगी.

देमचक में बनी है आमना-सामना की स्थिति
उन्होंने बताया कि बहरहाल, देमचक में आमना सामना की स्थिति बनी हुई है जहां चीनी खानाबदोश ‘रेबो’ पिछले 12 दिनों से टेंट लगाए हुए हैं. इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में 500 मीटर अंदर घुसपैठ हुई है.

सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में
सीमा पर हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं. भारत ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने दो बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया था. इसपर चीन के राष्ट्रपति ने साफ किया था कि दोनों देशों के बीच की सीमा साफ नहीं है, इसलिए बार-बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. दिल्ली में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच तमाम समझौतों पर बातचीत हो रही थी, तब दिल्ली से दूर लद्दाख के चुमार और डेमचौक में भारतीय और चीनी सेनाएं आमने-सामने खड़ी थीं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk