शहर के कई इलाकों में बिक रहे चाइनीज पटाखे

प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही कोई कार्रवाई

VARANASI

चाइनीज पटाखों की बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखा है। चेतावनी दी गयी है कि जो भी बेचता पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस चेतावनी का असर बनारस पर नहीं है। कई इलाकों में चाइनीज पटाखे बेचे जा रहे हैं। कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी-छुपे। वातावरण और इंसानी सेहत के लिए खतरनाक इस पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। देसी पटाखों से आकर्षक और सस्ते होने की वजह से लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं।

पट गयी दालमंडी

प्रतिबंधित चाइनीज पटाखों की सबसे अधिक बिक्री दालमंडी में हो रही है। लगभग पचास दुकानें जहां-तहां सज गयी हैं। यहां तरह-तरह के पटाखे बिक रहे हैं। इसके साथ ही सारनाथ, नरिया, सामने घाट, राजघाट के इलाकों में भी कुछ दिनों पर चोरी-छुपे पटाखों की बिक्री हो रही है। ग्रामीण इलाकों में तो तमाम दुकानों से कई दिन पहले से ही चाइनीज पटाखों की बिक्री हो रही है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की जांच-पड़ताल नहीं की जा रही है। पटाखा कारोबारियों की कोशिश है कि पहले से जमा चाइनीज पटाखों को प्रशासन से सख्त होने पहले ही बेचकर मोटी कमायी कर ली जाए।