-जेएन कॉलेज धुर्वा में कदाचार का आरोपी परीक्षार्थी किया गया एक्सपेल्ड

-क्वेश्चन पेपर मिलने से पहले ही आंशरसीट पिनअप करते धराया नकलची

-मौलाना आजाद कॉलेज का छात्र है अबू हसन

-बीए पार्ट 2 इकोनॉमिक्स ऑनर्स पेपर 4 की दे रहा था परीक्षा

RANCHI: मेरिट घोटाले में बिहार की जहां देश भर में किरकिरी हो रही है, वहीं सोमवार को रांची में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया, जो घर से ही आंशरसीट लिख कर एग्जाम हॉल में पहुंचा था। इसकी पुष्टि खुद जेएन कॉलेज धुर्वा के प्रिंसिपल व एग्जामिनेशन सुपरीटेंडेंट डॉ जेएल उरांव ने की है। मामले में मौलाना आजाद कॉलेज के छात्र अबू हसन को क्वेश्चन पेपर मिलने से पहले ही आंशरसीट पिनअप करते हुए पकड़ने के बाद एक्सपेल्ड कर दिया गया है। गौरतलब हो कि बीए पार्ट ख् इकोनॉमिक्स ऑनर्स पेपर ब् की परीक्षा जेएन कॉलेज धुर्वा में हो रही थी।

मामले को छिपाने का प्रयास

कॉलेज प्रशासन पहले मामले को छुपाने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब मीडिया का दबाव पड़ा तो कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की। कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी अबू हसन को एक्सपेल्ड कर दिया गया।

गेस पेपर व पर्ची से भरा है बाथरूम

जेएन कॉलेज धुर्वा में एग्जाम हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों की चेकिंग नहीं की जाती है। इसका खुलासा सेंटर के बाथरूम में मिले गेस पेपर और पर्ची से हुआ है। यहां तक कि एग्जाम हॉल खिड़कियां भी पर्चियों से भरी पड़ी हैं।

आंशरसीट कैसे लाया एग्जाम हॉल में, पूछा भी नहीं

कॉलेज प्रशासन ने यह पूछने की कोशिश नहीं की कि हूबहू प्रश्नपत्र उसे कहां से मिला। रांची यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन कॉपी उसे कहां से मिली। वह स्टेपलर और आंसरशीट एग्जाम हॉल में लेकर कैसे पहुंचा। इन सभी सवालों पर प्रिंसिपल जेएल उरांव का कहना है कि अबू हसन घर से ही कॉपी लिखकर लाया था। हमने उसे एक्सपेल्ड कर दिया है। आगे की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

वर्जन

परीक्षार्थी घर से ही कॉपी लिख कर लाया था। कदाचार के आरोप में उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया है। उसके पास से जो लिखी हुई कॉपी मिली है, वो इकोनॉमिक्स के पेपर से मिलती-जुलती है। आगे की जिम्मेवारी हमारी नहीं है।

-डॉ जेएल उरांव, प्रिंसिपल व एग्जामिनेशन सुपरीटेंडेंट, जेएन कॉलेज धुर्वा