-विद्युत लोकपाल ने की जनसुनवाई में दिया निर्देश

-विभिन्न समस्याओं के साथ 31 उपभोक्ताओं ने दर्ज करायी शिकायत

VARANASI

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त विद्युत लोकपाल श्रीकान्त प्रसाद ने गुरुवार को हाइडिल कॉलोनी भिखारीपुर में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सुनवाई की। इस दौरान हनुमान घाट के आनन्दवर्धन ने वॉटर सप्लाई के समय बिजली की सप्लाई बाधित होने की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि सुबह के समय लोकल फॉल्ट होने पर बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। सबस्टेशन पर इसकी शिकायत करने के घंटों बाद फाल्ट दुरुस्त हो पाता है। तब तक वाटर सप्लाई बंद हो जाती है। सबस्टेशन के कर्मचारियों की ओर से कहा जाता है कि इस समय शिफ्ट चेंज होता है इस कारण काम नहीं हो पाता। इस पर लोकपाल ने शिफ्ट बदलने की समस्या को काम न करने का बहाना बताया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति के समय होने वाले विद्युत फाल्ट को तुरंत दुरुस्त करायें।

जन शिकायत में सोमेश्वर यादव, राजेन्द्र निषाद, बाला सुब्रमण्यम, शोभनाथ सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, अमरनाथ, रामआसरे, हरिशचन्द्र, रामसकल, सुनीता श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश सोनकर, डाफी के ग्राम प्रधान सहित फ्क् विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखी। समस्याओं में सही विद्युत आपूर्ति का न होना, त्रृटिपूर्ण बिलिंग, मीटर तेज चलने की शिकायत, ट्रांसफार्मर का बार-बार जलना, ट्रांसफामर्स की क्षमता वृद्वि, अधिकारियों का विद्युत उपभोक्ता से सही व्यवहार न करने जैसी बातें शामिल थीं। जिन पर लोकपाल ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान एचडी श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर आरके शर्मा, बीएन राय, एके सिंह, ओपी गुप्ता, राकेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।