शानदार विदाई

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को कहा कि वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की शानदार विदाई की कामना करते हैं, लेकिन उनकी टीम अगले महीने जब भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो इस पार्टी का मजा किरकिरा करने की पूरी कोशिश करेगी.

गजब का होगा माहौल

गेल ने कहा, 'सचिन महान खिलाड़ी हैं और हम उनकी शानदार विदाई की कामना करते हैं और हम चाहते हैं कि वह खुश होकर विदाई लें, लेकिन विजेता के रूप में नहीं. मुंबई टेस्ट (सचिन का 200वां टेस्ट) शानदार होगा. माहौल बेहतरीन होगा. भारतीय दर्शक हमेशा क्रिकेट का समर्थन करने आते हैं और जब सचिन भी हों तो फिर माहौल गजब का होगा. वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करेगा. हमारी निगाहें सीरीज जीतने पर लगी हैं और ऐसे में हम पूरा मजा किरकिरा कर सकते हैं.'

टेस्ट रैंकिंग में ऊपर

वेस्टइंडीज भारतीय दौरे में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा. पहला टेस्ट मैच 6 से 10 नवंबर के बीच कोलकाता में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा जो तेंदुलकर का विदाई मैच भी होगा. गेल ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज से तय होगा कि वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में किस स्थिति में है. वेस्टइंडीज अभी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर है और गेल ने कहा कि टीम आइसीसी रैंकिंग में ऊपर बढऩे की इच्छुक है. वेस्टइंडीज ने लगभग एक साल से टेस्ट मैच नहीं खेला है और टीम ने यहां आने से पहले ब्रिजटाउन में फिटनेस और मेडिकल कैंप में कड़ी ट्रेनिंग की.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk