वेबसाइट पर उपलब्ध:

आज ओडिसा बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी है। बस कुछ ही देर में आज उनका 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर होने वाला है। ऐसे में बोर्ड उनके परिणाम की औपचारिक घोषणा के बाद CHSE उड़ीसा Result 2016 आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic पर ऑनलाइन उपलब्ध करा देगा। जिससे सभी स्टूडेंट आसानी से अपना रिजल्ट देख सकें। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ओडिशा की 12वींविज्ञान स्ट्रीम के लिए रिजल्ट की घोषणा की उम्मीद है। परीक्षा परिणाम की घोषणा भुवनेश्वर स्थित CHSE कार्यालय में एक समारोह में सार्वजनिक की जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ बोर्ड अधिकारियों की उपस्थिति में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

यहां पर ऐसे देखें रिजल्ट:

• orissaresults.nic.in / chseodisha.nic.in साइट पर जाएं।

• ओडिसा 2016 12वीं के रिजल्ट पर जाएं।

• अपना हाल टिकट, एडमिट कार्ड नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।

• सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk