मिलेगी वांछित जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर कार्यवाही करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों की जानकारी हासिल करने को कहा है। साथ ही दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इन सूचनाओं को अरविंद को मुहैया कराने को कहा है। सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्ययुलु ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शुक्रवार को निर्देशित किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनरोलमेंट नंबर और डिग्री हासिल करने की जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी को दे। ताकि उसके बाद यह दोनों विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री मोदी की डिग्रियों की जानकारी आसानी से तलाश कर सकें।

केजरीवाल की मांग आरटीआई के तहत

उल्लेखनीय है कि सूचना आयुक्त अचार्ययुलु ने लीक से हटकर केजरीवाल के पत्र को एक आरटीआइ आवेदन के तौर पर लिया है। उल्लेखनीय है कि विगत गुरुवार को ही केजरीवाल ने एक पत्र लिखकर सूचना आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की कमी की आलोचना की थी। लिहाजा, अचार्ययुलु ने अपने आदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी अगर एक ऐसा नागरिक मांग रहा है जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद हासिल है, तो उन्हें यह जानकारी देना उपयुक्त होगा।

जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध कराने को कहा

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की खासियत है कि शिक्षा (डिग्री आधारित) की जानकारी चुनाव लड़ते समय निर्वाचन कार्यालय में नहीं दी जाती। जो जानने की आवश्यकता है वह है शिक्षा, नाकि डिग्री। सूचना आयोग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी के सीपीआइ को निर्देश दिया है कि 'श्री नरेंद्र दामोदर मोदी' की 1978 में (डीयू से स्नातक) और 1983 में (जीयू से परास्नातक) की डिग्री की हरेक जानकारी आवेदक केजरीवाल को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk