-मुसाबनी में 18 जनवरी को हुआ था मुठभेड़

-पुलिस के जवान समेत नक्सली की हो गई थी मौत

JAMSHEDPUR : 18 जनवरी को मुसाबनी थाना क्षेत्र के बगजाता माइंस के पीछे स्थित विक्रमपुर मैदान में पुलिस और नक्सली संगठन के बीच हुए मुठभेड़ की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम करेगी। मुठभेड़ घटना की जांच की जिम्मेदार सीआईडी को सौंपी जाती रही है। नक्सलियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एएसपी अभियान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के अंगरक्षक दुखिया मुर्मू की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नक्सली कुंवर मुर्मू को मार गिराया था। दुखिया मुर्मू के सिर में गोली लगी थी। मुठभेड़ मामले में नक्सली सुपाई टुडू, फोगरा मुंडा, कार्तिक, मोहन मुर्मू, भोगल सिंह, वरुण, शंकर, जितेन मुंडा समेत नौ नक्सली के खिलाफ उग्रवाद अधिनियम, पुलिस पर फाय¨रग, हत्या का मुकदमा एएसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल की शिकायत पर मुसाबनी में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर 45 और नक्सलियों ने 50 राउंड गोलियां चलाई थी।

--------------

मामूली विवाद में सिर फोड़ा

Jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR : मामूली विवाद में सोना मिंज(ख्8)को मनसा मिंज ने बड़े पत्थर से मारकर घायल कर दिया। दूर के रिश्ते में दोनों भाई लगते हैं। मामला पुराना सीताराम डेरा थाना क्षेत्र का है। एमजीएम हॉस्पीटल के इमर्जेसी वार्ड में इलाज कराने आए सोना मिंज से मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में मनसा ने उस पर हमला कर दिया। दोनों के बीच कहीं जाने की बात तय हुई थी। लेकिन नशे की हालत में देख सोना ने उसे साथ ले जाने से इंकार कर दिया। इसी कारण गुस्से में आकर मनसा ने बड़े पत्थर से उस पर हमला कर दिया। इससे सोना का सिर फूट गया। घटना के बाद घायल सोना मिंज को इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पीटल में लाया गया। जहां डॉक्टर्स की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।