- पहले ही दिन सर्किल रेट को लेकर कन्फ्यूजन

- रजिस्ट्री ऑफिसों में जानकारी लेने को उमड़ी भीड़

- असमंजस दूर करने के लिए डीएम ने की बैठक

- इलाकावार सर्किल रेट की दी जानकारी

DEHRADUN: सर्किल रेट रिवाइज होने के बाद पहले वर्किग डे पर जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले असमंजस में रहे। कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में दिन भर लोगों का शहर के अलग-अलग हिस्सों के सर्किल रेट जानने के लिए तांता लगा रहा। सर्किल रेट्स को लेकर असमंजस की स्थिति दूर करने के लिए डीएम ने अफसरों की बैठक ली और इलाकावार सर्किल रेट की जानकारी दी।

क्वेरी के लिए दिन भर तांता

मंडे को दर्जनभर से ज्यादा लोग नये सर्कल रेट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। बालावाला निवासी रमेश ने बताया कि सर्कल रेट को लेकर असमंजस है। अखबारों से स्थिति साफ नहीं हो रही है, इसलिए यहां आये हैं, ताकि सही-सही जानकारी मिल जाए। अजबपुर खुर्द के बलराम सिंह, जाखन के पुरुषोत्तम और बंजारावाला के विजय भंडारी भी सर्कल रेट की जानकारी लेने रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे।

डीएम ने की कन्फ्यूजन दूर

शाम को डीएम ने सर्किल रेट को लेकर कन्फ्यूजन दूर करने के लिए संबंधित अफसरों की बैठक ली। डीएम ने बताया कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति नॉन एग्रीकल्चर लैंड 2000 वर्ग फीट से कम नहीं खरीद सकता था, लेकिन अब इसे कम करके 500 वर्ग मीटर किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में कम से कम 2000 वर्ग मीटर की जगह 1000 वर्ग मीटर नॉन एग्रीकल्चर लैंड खरीदी जा सकती है।

फ्लैट निर्माण में राहत

फ्लैट निर्माण करने वालों को नये सर्किल रेट में राहत दी गई है। फ्लैट निर्माण की दर अब तक 15000 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी, जो अब 14000 रुपये कर दी गई है। पक्की छत वाले मकान का रेट 15000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बजाय 12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है। इसी तरह टिनशेड वाले मकान का रेट 12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 10000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है।

-------------------------------------

किस इलाके में कितने बढ़े सर्किल रेट

20 परसेंट

कुठाल गेट से मसूरी तक मुख्य मार्ग, रिखोली-मसूरी बाईपास रोड, जाखन-जोहड़ी मार्ग, डायवर्जन रोड से सिनाला जोहड़ी-अनारवाला मार्ग, माजरा, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर।

17 परसेंट

रेस्ट कैम्प, चन्दर नगर।

6 परसेंट

राजपुर रोड, करनपुर खास, खेड़ा मानसिंह वाला राजपुर रोड से 350 मीटर की दूरी तक, सहारनपुर रोड लालपुल से महन्त इन्दिरेश अस्पताल देहराखास होते हुए कारगी चौक तक, सहारनपुर रोड से सुभाष नगर चौक और आगे वन क्षेत्र, इन्दिरा नगर कॉलोनी, बसन्त विहार, मोहित नगर और मसूरी के कई क्षेत्र।

4 परसेंट

राजपुर रोड पर मसूरी बाईपास से साई मन्दिर, राजपुर रोड के समानान्तर कैनाल रोड काट बंगला तक, डाईवर्जन रोड पर मसूरी बाईपास से मालसी डियर पार्क, लक्ष्मी पार्क जैन कॉलोनी, रेसकोर्स, म्यूनिसिपल रोड।

2 परसेंट

हरिद्वार रोड पर प्रिंस चौक से रिस्पना पुल तक, न्यू कैन्ट रोड से कैन्ट सीमा तक, न्यू सर्वे रोड।

मसूरी में 2 से 13 परसेंट इजाफा

मसूरी के कई इलाकों में 2, 7, 11 व 13 परसेंट तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं।