-रिंग रोड का काम पूरा करने की बनी रणनीति, सड़कें भी होंगी गढ्डामुक्त

-कमिश्नर ने सभी परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा एवार्ड डिक्लेयर किये जाने का दिया निर्देश

VARANASI

शहर से लगे हाईवे के दिन अच्छे आने वाले हैं। पिछले डेढ़ दशक में जिस रिंग रोड के पहले चरण का काम पूरा नहीं हो सका था उसे लोकसभा चुनाव के पहले पूरा करने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिन सड़कों पर गढ्डे ही गढ्डे हैं उनको दुरुस्त किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न मार्गो के फोर लेन निर्माण में अब तेजी आयेगी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने एनएच के चेयरमैन के साथ मंगलवार को हुई बैठक में जनवरी तक सभी परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा एवार्ड डिक्लेयर किये जाने का निर्देश दिया।

सब पर होगा काम

रिंग रोड फेज-2 के तहत एनएच 2 व एनएच 56 के मध्य राजातालाब से हरहुआ और एनएच 29 से एनएच 2 के मध्य गाजीपुर से चंदौली को जोड़ने वाले पैकेज 1 व 2 के कार्य को जल्द शुरू कराये जाने के लिये भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा एवार्ड जनवरी में डिक्लेयर कराने का निर्देश दिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि रिंग रोड फेज-2 का कार्य मार्च से शुरू हो जायेगा। इसके अलावा एनएच 56 पर बनारस-हनुमना, एनएच 97 गाजीपुर-जमानियां-सैदपुर व गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा के काफी खराब मार्ग का मरम्मत कार्य को 10 दिनों के अन्दर शुरू कराये जाने पर जोर दिया। एनएच के चेयरमैन दीपक कुमार ने बताया कि वाराणसी-सुलतानपुर, वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर व वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग के 4 लेन निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह पर मीसिंग प्लाट के कारण कार्य में तेजी लाये जाने के लिए इन मीसिग प्लाटों के भी मुआवजा एवार्ड जनवरी में डिक्लेयर कराये जाने को कहा गया। इसके अलावा एनएच 56 पर वाराणसी-हनुमना मार्ग के फोर लेन निर्माण के लिए भी अधिग्रहित होने वाले भूखण्डों का मुआवजा एवार्ड जनवरी में डिक्लेयर कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम बनारस योगेश्वर राम मिश्र, डीएम जौनपुर, डीएम गाजीपुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय सहित एनएच व लोनिवि के अधिकारी उपस्थित रहे।