-काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए बुलाई छात्र पंचायत

VARANASI: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ईट चोरी की लड़ाई शनिवार को महापंचायत में पहुंच गयी। स्टूडेंट्स ईट चोरी करने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए अड़े हुए हैं। इसे लेकर उन्होंने भारत माता मंदिर कैंपस में छात्र पंचायत भी बुलाई थी, जिसमें स्टूडेंट्स ने दो टूक कहा कि जब जक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक यूनिवर्सिटी नहीं खुलने देंगे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ईंट चोरी के मामले में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को साक्ष्य दिया जा चुका है। इसके बावजूद आरोपियों को बचाया जा रहा है। बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि ख्7 जनवरी तक कार्रवाई न होने पर क्लासेज का बॉयकाट किया जाएगा। छात्र पंचायत में मोहित सिंह, योगेंद्र सिंह 'डिंपल', अमित यादव, अनुज सिंह, हिमांशु राय, विकास राय सहित अन्य लोग शामिल रहे। संचालन छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री विकास सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह 'आशु' ने किया।