-स्टेट लेवल खादी एग्जिबिशन में हर स्टॉल है खास

-80 स्टॉल पर कपड़े से लेकर ट्रेनिंग तक का प्रदर्शन

VARANASI: खादी मेला हो और कुछ खास न हो। ऐसा हो नहीं सकता। कम से कम मौके का तो कोई भी फायदा उठाना चाहेगा। जी हां, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से मंडलीय कार्यालय, तेलियाबाग कैंपस में आयोजित खादी बाजार में कुछ ऐसा ही है। पंद्रह दिनों के लिए लगे राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का लगभग हर स्टॉल स्पेशल है। सभी स्टॉल पर खास प्रॉडक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। एग्जिबिशन में बलिया की संस्था घर में फल संरक्षण करने की ट्रेनिंग भी दे रही है। इनको देखने व परचेज करने के लिए मेले में डेली लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।

बढ़ रही खरीदारों की भीड़

हालांकि खादी एग्जिबिशन के पहले दिन सन्नाटा छाया रहा लेकिन दिन गुजरने के साथ ही मेले में खरीदार भी उमड़ने लगे हैं। तीसरे दिन संडे होने के कारण सिचुएशन यह रहा कि मेले में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ रही। खादी ग्रामोद्योग आयोग के डायरेक्टर वीके शुक्ला ने बताया कि अब तक करीब ख्0 लाख रुपये का कारोबार हो चुका है। एग्जिबिशन खत्म होने तक कारोबार करोड़ों तक पहुंच जाएगा। खादी बाजार में यूपी के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट्स के अलावा राजस्थान, वेस्ट बंगाल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश की संस्थाओं ने अपने उत्कृष्ट सामानों के प्रदर्शन व सेल के लिए 80 स्टॉल्स लगाए हैं।

खादी से लेकर दवा तक

एग्जिबिशन के स्टॉल पर केवल खादी के कपड़े ही नहीं डिस्प्ले किए गए हैं। बल्कि यहां खादी ग्रामोद्योग संस्थान के विभिन्न प्रॉडक्ट्स जैसे रेडीमेड खादी कपड़े, अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम, आंवला, एलोवेरा के रस, साबुन, तेल, च्यवनप्राश, लेदर से बने प्रॉडक्ट व बादाम पाक अवेलेबल हैं। यही नहीं कई स्टॉल्स पर संस्थाओं की आयुर्वेदिक दवाएं भी उतारी गई हैं। मेले में खाने-पीने का भी इंतजाम है। एग्जिबिशन में पहुंचने वाले चाट, चाय, कोल्ड ड्रिंक और कॉफी का भी लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं डेली शाम को कल्चरल प्रोग्राम हो रहा है।