1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पता पूछने के बहाने रविवार की सुबह घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा के गले सोने की चेन नोच ली और भाग निकले। घटना कैंट थाना एरिया के दौलतपुर स्थित आवास विकास कालोनी की है। 75 वर्षीय सुशीला जायसवाल के घर के बच्चे सुबह बाहर खेल रहे थे। उन्हें घर के अंदर ले जाने के लिए निकली थीं। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। उससे पता पूछने लगे। वृद्धा ने पता बताने में असमर्थता जताई और बच्चों को लेकर घर के अंदर जाने लगी। पता पूछने वाला बदमाश भी उनके पीछे-पीछे घर के अंदर घुस गया। जबकि दूसरा बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा था। जब तक वृद्धा कुछ समझ पाती बदमाश उनके गले से चेन नोंचकर बाइक से भाग निकला।

दो परिवार हुआ उचक्कागिरी का शिकार

काशी में पिंडदान करने आए अलग-अलग दो परिवार के साथ रविवार को उचक्कागिरी हुई। छत्तीसगढ़ से आया परिवार पिंडदान के बाद सिंधिया घाट पर स्नान गया। सभी सदस्य सामान रखकर स्नान करने लगे मौका देखकर एक उचक्का उनका बैग लेकर भागने लगा। लोगों ने शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। घटना की सूचना देने के लिए पीडि़त परिवार चौक थाने पहुंचा तो पुलिस उन्हें उल्टे हड़काने लगी। परिवार बिना रिपोर्ट दर्ज कराए लौट गया। वहीं भैंसासुर घाट पर मध्यप्रदेश से आए शिव प्रसाद उनके भाई राम प्रसाद का बैग की उचक्कागिरी हुई। बैग में दस हजार नकद सहित एटीएम कार्ड व कपड़े थे। आदमपुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।