VARANASI: सेवापुरी के अर्जुनपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व चौबीस जनवरी से लापता इंटर की छात्रा शुक्रवार को कपसेठी थाना क्षेत्र के गजापुर रेलवे स्टेशन के पास बेहोश मिली। छात्रा के पिता ने गांव के ही दीपक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कराया था। गजापुर में एक लड़की के बेहोश होने की जानकारी पर मटुका बाजार में ब्यूटी पार्लर की संचालिका रीता मौके पर पहुंची। छात्रा को वह पहचान गई क्योंकि वह उनके यहां ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और छात्रा को बेहोशी की हालत में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस ने छात्रा का सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। होश में आने पर पुलिस ने पूछताछ के दौरान छात्रा के मोबाइल की जांच की तो उसमें दीपक से कई बार बातचीत के साथ ही कई मैसेजेज मिले। पुलिस के अनुसार दोनों में लंबे समय से अफेयर था। पूछताछ के बाद अपहरण के आरोपी को हिरासत में लेकर छात्रा को छोड़ दिया गया।

'गोल से भटक चुकी है आज की पत्रकारिता'

VARANASI:

पत्रकारिता आज के दौर में अपने लक्ष्य से भटक चुकी है। सभी वर्गो को सामान रूप से प्रस्तुत करने में मीडिया उतना सफल नहीं रही है जितना होना चाहिए। पत्रकारों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करना चाहिए। यह बातें चीफ गेस्ट प्रो। ज्ञान प्रकाश पांडेय पत्रकारिता व जनसंचार विभाग असम सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को काशी विद्यापीठ में कहीं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता की दशा व दिशा विषयक संगोष्ठी में दूसरे दिन कार्यक्रम में पत्रकारिता पर विचार व्यक्त किया गया। इस दौरान स्पेशल गेस्ट राहुल मिश्रा एडवोकेट, मनोहर लाल, डॉ। रूद्रानारायण तिवारी, डॉ। रमेश सिंह, आदि प्रेजेंट रहे। वेलकम एचओडी प्रो। अनिल कुमार उपाध्याय व संचालन डॉ। प्रभाशंकर मिश्र ने किया।