VARANASI : रुद्रा ग्रुप की ओर से नए ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट रुद्रा अवध रेजीडेंसी की लॉन्चिंग शिवपुर में एक फरवरी को होगी। इसमें एक्सक्लूसिव मॉडल्स सभी के लिए आकर्षण के केन्द्र रहेगा। लॉन्चिंग के दौरान लोन संबंधित जानकारी देने के लिए अग्रणी बैंकों के रिप्रेजेंटेटिव्स प्रेजेंट रहेंगे। यह प्रोजेक्ट वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। रुद्रा अवध रेजीडेंसी में ढेरों फैसिलिटीज मौजूद हैं। लॉन्चिंग ऑफर के तहत तीन लाख तक की छूट दी जा रही है।

विद्यापीठ व संस्कृत यूनिवर्सिटी का गरमाया माहौल

VARANASI:

संस्कृत यूनिवर्सिटी में एक ओर जहां स्टूडेंट्स ने धरना प्रदर्शन किया तो वहीं काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बिना एंट्रेंस एग्जाम के हुए एडमिशन को कैंसिल करने की मांग को लेकर शनिवार को रजिस्ट्रार को लेटर सौंपा। उन्होंने दो दिनों के अंदर मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। उधर संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के पदाधिकारी दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। छात्रसंघ उपाध्यक्ष संपूर्णानंद मिश्र के नेतृत्व में छात्रों के एक गुट ने जहां छात्रसंघ अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर पूरे दिन सेंट्रल ऑफिस के सामने धरना दिया तो वहीं दूसरी ओर संस्कृत यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष शिवमणि उपाध्याय ने उपाध्यक्ष पर एक सेशन में दो डिग्रियां लेने का आरोप लगाया। वहीं काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सेशन ख्0क्ख्-क्फ् में बीए में 8ब् स्टूडेंट्स का एडमिशन इल्लीगल तरीके से करने का आरोप लगाया गया है। स्टूडेंट्स ने इन एडमिशन्स को तत्काल कैंसिल करने की मांग की है।