- हंगामा करने वाले लगा रहे थे दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज

VARANASI

दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर शनिवार को एसएसपी के सामने एक फैमिली के मेम्बर्स ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो देर तक नहीं माने। एसएसपी के निर्देश पर शाम को हंगामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

नहीं माने किसी की बात

अपने ऑफिस में एसएसपी मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक परिवार के लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे। इनमें पुरुष के अलावा दो महिलाएं और दो किशोरियां भी शामिल थीं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से लेकर सीओ तक आश्वासन दे रहे थे कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन वो मान नहीं रहे थे। आखिर एसएसपी को कहना पड़ा कि एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है। दारोगा दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यदि पुलिस को दबाव में लेने की खातिर हंगामा किया तो परिवार के खिलाफ कार्रवाई होगी। देर शाम इस मामले में प्रदर्शन करने वाले परिवार के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हंगामा करने वाले परिवार का होली पर पड़ोसी के संग विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दोनों की तरफ से मुकदमा कायम हुआ। दूसरे पक्ष के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे अनिच्छित हत्या की धाराओं में मुकदमा तब्दील हो गया।