-22 सितम्बर को तीन बजे पहुंचेंगे अपने संसदीय क्षेत्र

-विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 23 की दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना

VARANASI

देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेन्द्र मोदी दो दिनी दौरे पर ख्ख् सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। उनका प्रारम्भिक प्रोटोकॉल आ चुका है। इसके अनुसार उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। पहले दिन शाम को अस्सी घाट पर होने वाले बेटियों से जुड़े कार्यक्रम को रद कर दिया गया है। डीएलडब्ल्यू ग्राउंड में होने वाली सभा भी अब नहीं होगी। पीएम दुर्गाकुंड जाकर मां कुष्मांडा का दर्शन करेंगे। कुंड के हुए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण होगा। मानस मंदिर में रामायण पर आधारित डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे। पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र केके भगत के अनुसार विभाग रामायण पर आधारित डाक टिकट की तैयारी में जुट गया है। रामायण की थीम पर आधारित यह डाक टिकट संग्राहक होगा जिसका लोग संग्रह कर सकेंगे।

-प्रोटोकॉल के मुताबिक ख्ख् सितंबर को पीएम दिल्ली से वायुयान से ख्.भ्0 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-अपराह्न फ्.फ्0 बजे बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर जाएंगे जहां सेंटर के दूसरे फेज का लोकार्पण करेंगे

-वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के लिए चलाए जाने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे,

-इसी मंच से उत्कर्ष बैंक का लोकार्पण होगा और जल शव वाहिनी को भी लोकार्पित करेंगे।

-बड़ा लालपुर से मोदी डीएलडब्ल्यू जाएंगे जहां शाम भ्.ब्0 बजे पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे

-डीएलडब्ल्यू से पीएम शाम सात बजे दुर्गाकुंड जाएंगे जहां दर्शन-पूजन करेंगे, दुर्गाकुंड सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे

-मानस मंदिर में आयोजित समारोह में डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे

-पीएम डीएलडब्ल्यू में रात्रि विश्राम करने के बाद ख्फ् सितंबर की सुबह वे परिसर में ही या किसी अन्य जगह पर स्वच्छता अभियान में भी शामिल होंगे

-डीएलडब्ल्यू से हेलीकाप्टर में सवार होकर सुबह 9.भ्भ् बजे आराजीलाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर जाएंगे

-वहां फार्म में गंगातीरी गायों से जुड़े आयोजन के बाद समीप के मैदान में आयोजित सभा में शामिल होंगे

-पुलों के लोकार्पण सहित अन्य सभी तरह की सौगात शाहंशाहपुर के मंच से ही दी जाएगी

-मोदी क्क्.ब्भ् बजे शहंशाहपुर से हेलीकाप्टर से उड़कर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, क्ख्.क्0 बजे दिल्ली के लिए उड़ जाएंगे।