-विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे बीएचयू वीसी

-एचआरडी मिनिस्टर से मिले बिना हुए वापस, कहा लोग नहीं चाहते हैं कि मुझे दूसरा कार्यकाल मिले

जेएनएन

बीएचयू वीसी प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में हिस्सा लेने मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से उनकी मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन वह मिले बगैर ही वापस लौट गए। जागरण से बातचीत में उन्होंने तीखे तेवर में कहा 'कौन उनका इस्तीफा ले सकता है। इस्तीफा जब वह चाहेंगे, तभी होगा'

सवाल- यूनिवर्सिटी में आपके कामकाज को लेकर विरोध हो रहा है। आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब- इस विरोध के पीछे साजिश है। कुछ लोगों को मैं वीसी के रूप में पंसद नहीं आ रहा हूं। वे लोग ही सारा षडयंत्र कर रहे हैं। लोग नहीं चाहते हैं कि मुझे दूसरा कार्यकाल मिले।

सवाल- विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं?

जवाब- विश्वविद्यालय की प्रत्येक बेटी मेरी बेटी है। उसकी सुरक्षा की मुझे पूरी चिंता है। और जितना हो सकेगा उसकी हिफाजत करेंगे।

सवाल- विश्वविद्यालय ने घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। क्या आपके पास ऐसी जांच का आदेश देने का अधिकार है?

जबाव- अधिकार है, तभी जांच के आदेश दिया है। विश्वविद्यालय के नियमों में यह व्यवस्था है। न्यायिक जांच कराने का अधिकार है।