-निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा और भासपा मेयर कैंडीडेट ने किया नामांकन दाखिल

-एक निर्दल प्रत्याशी ने भी किया मेयर पद के लिए भरा पर्चा

-सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ वरिष्ठ नेता संग बड़ी संख्या में कार्यकता रहे मौजूद

-पर्चे की जांच आठ और नाम वापसी दस नवम्बर को

VARANASI

निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सभी बड़े दलों के मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पहले सभी दलों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर माहौल बनाया। प्रत्याशियों के साथ पार्टियों के बड़े पदाधिकारी, विधायक आदि मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले शहर के अलग-अलग इलाकों से जुलूस निकाला। निकाय चुनाव में नामांकन के बाद पर्चे की जांच आठ और नाम वापसी दस नवम्बर को होगा। चुनाव चिह्न का आवंटन क्क् को और मतदान ख्म् नवम्बर को होगा।

खूब दिखा जोश

सपा प्रत्याशी साधना गुप्ता का जुलूस मौलवी बाग से शुरू हुआ। इसमें वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। चार पहिया, दो पहिया वाहनों और पैदल चलते हुए कार्यकर्ता पार्टी का झण्डा लहरा रहे थे। प्रत्याशी और पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अंधरापुल, नदेसर होते हुए जुलूस मुख्यालय पहुंचा। साधना ने तीन सेट में पर्चा दाखिला किया। मनोज इनके प्रस्तावक रहे। नामांकन जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामकिशुन, प्रदेश सचिव संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ। पियूष यादव, पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी, कैलाश नाथ चौरसिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल रहे।

महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृदुला जयसवाल का नामांकन जुलूस सिगरा स्थित तिलक प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। जुलूस में कार्यकर्ता केसरिया टोपी व दुपट्टा पहने हुए और हाथों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे। मृदुला मलदहिया पर पटेल प्रतिमा, मिंट हाउस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, डॉ। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नामांकन के लिए मुख्यालय पहुंचीं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष में आरओ एडीएम फाइनेंस मनोज कुमार राय के समक्ष मृदुला जायसवाल ने दो सेटों में नामांकन किया। उनकी प्रस्तावक डॉ। मीरा मिश्रा रहीं। नामांकन जुलूस में एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी, महेशचंद्र श्रीवास्तव रहे।

सबका लिया आशीर्वाद

कांग्रेस की मेयर कैंडीडेट शालिनी यादव का नामांकन जुलूस मलदहिया से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ। यहां वरिष्ठ नेताओं से लगायत सभी फ्रंटल और प्रकोष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। इसके पहले उन्होंने अपने आवास पर राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। गाजे-बाजे के साथ जुलूस तेलियाबाग, अंधरापुल, नदेसर होते जिला मुख्यालय पहुंचा। शालिनी ने दो सेट में पर्चा दाखिल हुआ। पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र इनके प्रस्तावक रहे। जूलूस में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, कैलाश टंडन, ललितेशपति त्रिपाठी जिलाध्यक्ष माननीय प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, महेश सिंह, जंत्रलेश्वर यादव, रामसुधार आदि रहे।

पैदल ही चला काफिला

बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सुधा चौरसिया का नामांकन जुलूस कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क से पैदल ही मुख्यालय की ओर रवाना हुआ। सुधा ने दो सेट में पर्चा भरा। प्रस्तावक शिवबोध रहे। जुलूस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही भारतीय समाज पार्टी की मेयर कैंडीडेट आरती पटेल का नामांकन जुलूस जेपी मेहता कॉलेज के पास से शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं के साथ में विधायक कैलाश सोनकर मौजूद रहे। निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिता ने नामांकन किया।