इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

सीएम के प्रोग्राम को देखते हुए शहर के विभिन्न रास्तों पर आम शहरियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को आवाजाही की इजाजत होगी। सीएम की फ्लीट गुजरने के करीब आधे घंटे पूर्व रास्ता खाली करा दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीएम की फ्लीट गुजरने पर ही आम लोग वाहन लेकर चल सकेंगे। सीएम के कार्यक्रम और आवागमन के लिहाज से रूट में बदलाव संभव है।

इस समय यहां होगा रूट डायवर्जन

- जगदीशपुर कोनी मोड़ से एयरपोर्ट की ओर दोपहर दो बजे से सभी प्रकार के आवागमन पर रोक रहेगी।

- इंजीनियरिंग कॉलेज से कूड़ाघाट की तरफ आने वाले सभी वाहन 2:45 बजे प्रतिबंधित रहेंगे।

- देवरिया बाईपास मोड़ पर पैडलेगंज व मोहद्दीपुर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को 2:45 बजे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

- कौआबाग तिराहा से मोहद्दीपुर की ओर सभी वाहन 2:45 बजे से प्रतिबंधित रहेगे।

- कैंट, अंबेडकर चौराहा, सीएस चौराहा और यूनिवर्सिटी गेट की ओर सभी वाहन चार बजे प्रतिबंधित होंगे।

- हरिओम नगर तिराहा, सिविल लाइन तिराहा की तरफ से निपाल लॉज की जाने वाले वाहन 6:15 बजे प्रतिबंधित रहेंगे।

- रेलवे रोडवेज तिराहा, मोहद्दीपुर, कार्मल रोड, गोलघर चौराहा, चेतना तिराहा, तमकुही तिराहा की ओर से होटल क्लार्क जाने वाले वाहन 6:30 बजे प्रतिबंधित होगा।

- कचहरी चौराहा, विजय चौक चौराहा, सीएस चौराहा, कार्मल रोड, चेतना तिराहा, हरिओम नगर तिराहा, असुरन चौराहा, नक्को शाह तिराहा की से गोलघर चौराहा, काली मंदिर तिराहा की ओर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन पर 7:30 बजे से रोक रहेगी।

- स्टैंडर्ड तिराहा, जटाशंकर तिराहा, असुरन तिराहा से यातायात कार्यालय तिराहा एवं धर्मशाला तिराहा की ओर से 7:30 बजे वाहन नहीं जा सकेंगे।

- गोयल गली, गुरुद्वारा गली, जटाशंकर तिराहा से जेपी अस्पताल मार्ग पर सभी वाहन 7:30 बजे प्रतिबंधित किया गया है।

- बरगदवा चौराहा, कौडि़यहवा तिराहा, जगेसर पासी तिराहा की ओर से गोरखनाथ मंदिर रोड पर सभी वाहन 7:30 बजे प्रतिबंधित

यहां होगी पार्किग

- एयरपोर्ट गेट से पूरब की तरफ सभी वाहन पार्क होंगे।

- अवंतिका होटल में कार्यक्रम के दौरान सेकेंडरी स्कूल में पार्किग होंगी।

- यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के समय कैंपस में वाहन खड़े होंगे।

-निपाल क्लब में कार्यक्रम के समय आरटीओ कार्यालय के पास, आरएम रोडवेज कार्यालय के पास, गोरखपुर क्लब के पास वाहन खड़े किए जाएंगे।

- होटल क्लार्क में कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग जीडीए बिल्डिंग में वाहन खड़े होंगे।