-बौद्ध नगर में हाइटेंशन का तार टूटा, पानी के लिए भी तरसे लोग

VARANASI: सारनाथ में शनिवार को पूरे दिन बिजली गुल रही। इसके चलते क्षेत्रीय नागरिक पेयजल के लिए तरस गए। कारण, बिजली के गुल रहने से मिनी ट्यूबवेल नहीं चले और नलों में पानी नहीं आया। बिजली न होने से गर्मी ने भी लोगों को खूब परेशान किया। बिजली क्यों गुल रही, यह पूछे जाने पर नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि आंधी के चलते बौद्ध नगर में हाइटेंशन का तार टूट गया। इस कारण पावर की सप्लाई ठप हो गई। तार जोड़ने का काम शुरू करा दिया गया है। देर रात तक सप्लाई बहाल होने की खबर दी।

फ्क् मई तक ख्ब् घंटे सप्लाई

पावर कॉरपोरेशन हेड क्वार्टर लखनऊ से शनिवार को ब्00केवी डुबकिया सबस्टेशन के कंट्रोल रूम को निर्देश आया कि फ्क् मई तक बनारस को निर्बाध आपूर्ति की जाए। अब तक यह निर्देश फ्0 अपै्रल तक के लिए था। यह मैसेज आने के बाद ट्रांसमिशन सेक्शन फ्फ्केवी उपकेंद्रों को बिजली की निर्बाध सप्लाई करेगा। अब मई में जब भीषण गर्मी पड़ेगी उस समय बनारस में बिजली की प्रॉपर सप्लाई दे पाना वितरण अनुभाग के इंजीनियर्स के लिए एक चैलेंज है।