- बिल्डर कर रहे उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी

- बिना लेसा की परमीशन खड़े कर रहे बिजली के खम्भे, बाद में पछताते हैं कन्ज्यूमर

LUCKNOW: अगर अपनी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से प्लॉट या फ्लैट लेने जा रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि, बिना परमीशन बिजली के खम्भा खड़ाकर वे उपभोक्ताओं को उल्लू बना रहे हैं। प्लॉट बेचने के बाद बिल्डर फरार और कस्टमर परेशान हैं। कस्टमर महीनों लेसा के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन आसानी से कनेक्शन मिलना सम्भव नहीं। लगातार लेसा अधिकारियों के पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं। इसलिए प्लॉट या फ्लैट खरीदने से पहले लेसा से जरूर जानकारी कर लें।

अभियंता ने की थी एफआईआर

दो दिन पहले ही गोमती नगर के अवर अभियंता राम इकबाल ने चिनहट कोतवाली में एफआईआर के लिए एप्लीकेशन दी थी। यह एफआईआर उन्होंने मेसर्स तिरुपति टेरा खास चिनहट, मेसर्स अयोध्या स्टेट बबुरहा चिनहट, माई सिटी फेज ख् बबुरहा चिनहट, मेसर्स बालाजी टेरा खास चिनहट, मेसर्स श्याम कुंज सिटी बबुरिहा, मेसर्स सत्यनाम जुग्गौर चिनहट, मेसर्स आस्था सिटी दयाराम पुरवा चिनहट, मेसर्स सांई बिहार कॉलोनी दयाराम पुरवा चिनहट और मेसर्स अनम स्टेट घुरू का पुरवा चिनहट के खिलाफ एफआईआर के खिलाफ एफआईआर की अर्जी दी थी।

बिना परमीशन कनेक्शन नहीं

लेसा के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा ने बताया कि अक्सर कंज्यूमर परेशान होते हैं। उन्हें कनेक्शन देने में दिक्कत होती है। बिल्डर खम्भे लगाकर दिखा देते हैं कि लेसा से बिजली कनेक्शन का अप्रूवल मिल गया है जबकि ऐसा होता नहीं है। इसलिए कन्ज्यूमर को चाहिए कि प्लॉट या फ्लैट लेते समय वे लेसा से भी जानकारी ले लें। उन्होंने बताया कि बिना लेसा की परमीशन के विद्युत नेटवर्क विकसित नहीं किया जा सकता।

क्या है नियम?

एसके वर्मा के अनुसार बिजली नेटवर्क विकसित करने से पहले किसी भी सोसाइटी बिल्डर को प्लॉटिंग क्षेत्र का विद्युत भार विभागीय नियमानुसार स्वीकृत कराया जाता है। भार की स्वीकृति के बाद विभागीय स्टीमेट बनता है। उसके बाद नियम व शर्ते जारी होती हैं और नियमों के अनुसार स्टीमेट का चार्ज बिजली विभाग में जमा करना होता है। उसके बाद ही लाइन का निर्माण कार्य कराया जाता है। उन्होंने बताया कि बिना लोड की परमीशन के प्लॉट या फ्लैट बेचना जुर्म है। जो भी बिल्डर ऐसा करते मिलेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां से ले जानकारी

लेसा कंट्रोल- 9ब्क्भ्00भ्7म्भ्, 800भ्ब्88878

एसएमएस सेवा- भ्म्क्म्क्9भ्

व्हाट्सएप्प सेवा- 800भ्ब्9भ्0म्7

टोल फ्री- क्800क्800ब्ब्0