-मांगों पर कार्रवाई के लिये प्रशासन को दिया एक महीने का समय

-लखनऊ बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में हुआ फैसला

LUCKNOW: पीजीआई एरिया में वकील निखिलेंद्र गुप्ता उर्फ निखिल की सनसनीखेज हत्या के बाद से चल रही वकीलों की हड़ताल मंगलवार को स्थगित कर दी गई। लखनऊ बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

एक महीने का दिया वक्त

लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री मारुत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट कंपाउंड में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेश पांडेय ने बीती ख्ब् जनवरी को एसएसपी यशस्वी यादव के साथ हुई बैठक के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में एसएसपी यादव ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को बताया था कि उन्होंने मृतक निखिलेंद्र के बारे में कोई भी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। इस दौरान एसएसपी ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही निखिलेंद्र की हत्या का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आम लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए एक महीने के लिये हड़ताल को स्थगित कर दिया जाए। इस समयावधि में अगर मुआवजे और घटना के खुलासे की मांग पूरी न हुई तो वकील फिर से हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे।