-सि िवल एंक्लेव निर्माण की लागत 50 करोड़ से ऊपर पहुंची

-कमिश्नर के जरिए डायरेक्टर उड्डयन विभाग को भेजी जाएगी डिमांड

BAREILLY: नाथ नगरी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की एक्स्ट्रा डिमांड की जा रही है, क्योंकि निर्माण की अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गई है। यह 2 करोड़ रुपए सिविल एंक्लेव के लिए खरीदी गई जमीन के मालिक को मुआवजा देने में इस्तेमाल की जाएगी। 50 करोड़ से अधिक रुपए लागत होने पर डिमांड कमिश्नर स्तर से भेजा जाता है। रकम की डिमांड डायरेक्टर उत्तर प्रदेश उड्डयन विभाग को भेजी जाएगी। इसके अलावा प्रमुख सचिव सिंचाई को भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसके तहत सिविल एंक्लेव के निर्माण में आने वाली जमीन को प्रशासन को हैंडओवर की जाएगी। सिंचाई विभाग से जमीन फ्री में ली जाएगी।

फ्रंट एरिया की जमीन का देना है बकाया

बता दें कि सिविल एंक्लेव के निर्माण के लिए मुडि़या अहमद नगर और चावड़ गांव में जमीन ली गई है। सिविल एंक्लेव के फ्रंट एरिया में करीब 2 एकड़ जमीन हल्द्वानी के एक शख्स की है। इस जमीन का विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन का विवाद खत्म हो चुका है और अब मालिक को लगभग 5 करोड़ रुपए की रकम दी जानी है। प्रशासन ने मालिक को रकम देने के लिए ट्रेजरी को भेजा तो पता चला कि ट्रेजरी में सिविल एंक्लेव योजना के अकाउंट में सिर्फ 3 करोड़ 18 लाख रुपए ही बचे हैं। जिसके बाद जमीन मालिक को इतनी रकम तो दे दी गई लेकिन अब 2 करोड़ की एक्स्ट्रा रकम देने के लिए डिमांड भेजी जा रही है।